Wifi का Password कैसे पता करे? (Hack Method)

आजकल एकाएक इन्टरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है जिस कारन से इससे सम्बंधित समस्याए भी कड़ी हो रही है. रोज की लाइफ में हम इन्टरनेट का इस्तेमाल डाटा पैक से या फिर वाईफाई के माध्यम से करते है लेकिन हम कभी कभी अपने wifi password को भूल जाते है ऐसे में हम मोबाइल को वाईफाई से कनेक्ट नहीं कर पाते है |

wifi ka password kaise pata kare
तो आज मैं आपको बताउगा की hack करके किसी का भी wifi का password कैसे पता करे?. और अगर आपके पड़ोस में किसी का वाईफाई खुला है तो आप उसको अपने PC, Laptop या Mobile से वाईफाई कैसे कनेक्ट करके फ्री में वाईफाई कैसे इस्तेमाल कर सकते है इसके बारे में भी बताउगा.

इसे भी देखे: हैरी पाटर मूवी हिंदी में डाउनलोड करे

इन्टरनेट की इस दुनिया में लोग इन्टरनेट की तेज़ स्पीड चाहते है जिसके लिए वो Wifi connection भी लगवाते है ऐसे में वो चाहते है की वो Wifi का password अपने घर में मौजूद सारे स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप में डाल के कनेक्ट कर दे पर अगर password न पता हो तो आप क्या करेगे? Wifi password को मोबाइल या लैपटॉप से कैसे निकालेगे ? इस सभी बातो का पता करने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और सभी बातो को फॉलो करे.

Wifi Password क्या होता है?

जब हमें अपने wifi network को सुरक्षित करना चाहते है जिससे की कोई हमारे wifi को बिना हमारी मर्जी के इस्तेमाल न कर पाए तो इसके लिए हम उसके लिए एक password सेट करते है जिसे wifi network password कहते है. इसको लगाने से  केवल वो ही व्यक्ति wifi से जुड़ सकता है जिसको इसका पासवर्ड पता हो |

wifi network को अब तो WPA और WPA2 की मजबूत सुरक्षा दी गई है जिससे इसको हैक करना आसान बिलकुल नहीं है आप अपने मोबाइल में कौन सी सिक्यूरिटी इस्तेमाल कर रहे है इसका पता आप Hotspot  Setting में जा कर देख सकते है ये सिक्यूरिटी से आपको पता चला जायेगा की आपका wifi नेटवर्क कितना सिक्योर है.

Wifi का Password कैसे पता करे ?

हम कुछ तरीको के द्वारा कनेक्टेड wifi का password निकल सकते है 
  1. मोबाइल में wifi password कैसे पता करे
  2. लैपटॉप से wifi password कैसे निकाले

मोबाइल में Wifi Password कैसे पता करे?

अगर अपने किसी wifi नेटवर्क से अपना एंड्राइड स्मार्टफ़ोन या मोबाइल कनेक्ट कर रखा  है तो आप 2 मेथोड्स से इनका password आराम से पता कर सकते है 
पहला मेथड:- Root Method
दूसरा मेथड:- Without Root Method

Root Method 

इस मेथड को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखे की ये केवल rooted मोबाइल पे ही काम करेगा इसलिए अगर मोबाइल rooted न हो तो इस तरीके को इस्तेमाल न करे |

1) सबसे पहले WPS Connect app को अपने rooted एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करे.
2) अब app को खोले और अगर आपके आस पास को wifi उपलब्ध होगा तो wifi scan करेगा और आपको स्क्रीन पे दिखा देगा.
3) जिस भी wifi का password आपको पता करना हो उस पर एक बार क्लिक कर दे.
4) उसके बाद आपको अलग अलग पिन दिखेगे मोबाइल स्क्रीन पे जिसमे से किसी एक को सेलेक्ट करके Try pin पे क्लिक कर दे.

5) क्लिक करने के बाद आपको Trying to connect का मेसेज दिखेगा और कुछ सेकंड बाद आपको wifi password स्क्रीन पे दिख जायेगा.
6) अब आप इस password का इस्तेमाल करके free internet चला सकते है.

Without Root Method

इस मेथड में आपके मोबाइल का rooted होना जरुरी नहीं बस आपका मोबाइल एंड्राइड होना चाहिए.
1) इसमें सबसे पहले अपना wifi को सेटिंग में जाके सक्रिय करे.
2) किसी भी फ्री wifi से कनेक्ट कर ले.


3) इसके बाद Router Setup Page App download कर ले.
4) अब इसे इनस्टॉल करे और खोले, अब आपको Connected wifi पे क्लिक करना है.
5) अब आपको Go to webpage वाला आप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दे.
6) अब आपको Authentication required वाले पेज पर username दिखेगा लेकिन password नहीं दिखेगा कुछ इस तरह-

7) अब login button पर क्लिक करे और आपको व Wireless Setup वाले पेज पर आ जायेगे, यहाँ पर आपको wifi का password दिख जायेगा.

Fastest तरीके से Computer में Wifi Password निकाले

आप यहाँ ध्यान दे की आप लैपटॉप से wifi password निकाल सकते है क्युकी उसमे wireless device इनबिल्ट लगी होती है और  कंप्यूटर में अगर wireless device लगी होगी तो ही उससे भी पासवर्ड निकला जा सकता है अन्यथा नहीं |

1) सबसे पहले अपने लैपटॉप की right साइड स्क्रीन पे wi-fi का सिग्नल दिखा रहा होगा उसपे माउस ले लेफ्ट क्लिक करे.

2) उसके बाद जो भी wifi नेटवर्क कनेक्ट कर रखा है उसपे एक बार right क्लिक करके propertise पे क्लिक करे.
3) अब आपको कुछ इस तरह का बॉक्स स्क्रीन पे दिखेगा आपके बस Network Security Key के नीचे Show characters पे tick करना है


4) अब आपका wifi का password आपके सामने है जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है

आपको ये पोस्ट कैसी लगी जरुर बताइएगा | वैसे मैंने यहाँ पर Wifi password क्या है और उसका password कैसे पता करे इसके बारे में सारी जानकारी दे दी है फिर भी अगर आपको कोई परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखिएगा |

3 comments: