नमस्कार दोस्तो, अपने अभी तक गूगल के बारे में मुझे काफी कुछ सुना होगा और कई बार उसमें कई चीज के बारे में सर्च भी किया होगा। लेकिन क्या आपको ये पता है कि आप घर बैठे गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी काई लॉग गूगल से रोजाना 500 रुपये से अधिक कमा रहे हो वो भी बहुत कम मेहनत में ।
गूगल सर्च इंजन होने के साथ काई ऑनलाइन सर्विसेज प्रदान करता है जिसका आप डेली इस्तेमाल करते हैं जैसे प्ले स्टोर, एडसेंस, ऐडवर्ड्स, गूगल ड्राइव और काई सारी सर्विसेज है जिसके बारे में आपको पता नहीं है।
चलो आओ चलते है Google Se Paise Kaise Kamaye in Hindi तरीको पर। अगर आप काम मेहनत किए ऑनलाइन पास कमाना चाहते हैं तो ऐप गूगल के एडसेंस, ब्लॉगर, यूट्यूब और यहां तक एपी मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि गूगल से पैसे कैसे कमाएं तो दोस्तों आपको बता दूं, कि मैं भी घर बैठे पैसे कमा रहा हूं गूगल की काई सारी सर्विसेज का इस्तेमाल करके | जिसमे मैं ब्लॉगर की मदद से पैसे कमा रहा हूं । इसलिए जो मैं हिंदी में जानकरी दे रहा हूं वो एकदम 100% काम कर रही है और आप इस ट्रिक की मदद से कम समय में इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं ।
सबसे अच्छी बात इसमें ये है कि बिना एक रूपे खर्च किए आपने अपने नेट की सहायता से घर बैठे महीने भर में लाखो रुपये तक कमा सकते हैं |
इसे भी देखे: गूगल मेरा नाम क्या हैं
Google पर Blogging se Paise Kaise Kamaye in Hindi
दोस्तो ऑनलाइन मार्केट काफी बड़ा है जिसमे आप कुछ तरीको से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं । आइये उन तरीको के बारे में जानते हैं -
- सबसे पहले आपको एक Gmai ID बनानी होगी |
- उसके बाद Blogger.com खोले |
- उसके बाद एक बढ़िया सी Post बनाएं |
- उसे Publish करके वेबमास्टर में Fetch करे |
How to Make A Blog in Blogger
दोस्तो अगर आपने जल्दी ही ब्लॉगिंग शुरू की है तो आपके सामने सबसे बड़ी समस्या यही होगी कि ब्लॉगर पे अपना ब्लॉग कैसे बनाये तो आइये जानते हैं इसे हिंदी में -
- सबसे आपको www.blogger.com विजिट करना होगा।
- उसका अपना Gmail Id से Login करें।
- Blogger पर क्लिक करें और जारी रखें।
- अब अपना New Blog Create करे।
- टाइटल में अपने Blog Title डाले (जिस टॉपिक पर वेबसाइट बना रहे उसका नाम)
- उसके बाद एड्रेस में ब्लॉग का नाम लिखे
- उदाहरण - thehindiresult.blogger.com
- अब आपका ब्लॉग तैयार है अब पोस्ट पे जाए और Create New Post पर क्लिक करे |
- आखिर में कम से कम 500 शब्द लिख का लेख लिख कर Post Publish कर दे।
Blog Post Kaise Banaye?
अगर आप नए ब्लॉगर है तो आपको पोस्ट बनाने में काई दिक्कत हो सकती है इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जैसे -
- Keywod
- Content (यानी लिखे जाने वाला शब्द)
- Blog Headings (H1, H2, H3)
- Image Attribution
दोस्तो आपको ब्लॉग पोस्ट बनाते समय Keyword का ध्यान रखना होगा इसके लिए आप Keyword Planner का इस्तमाल कर सकते हैं। जब आपको कीवर्ड मिल जाए तो उसे अपने पोस्ट की Permalink और Headings में इस्तेमाल जरूर करें और ध्यान रखें कि पोस्ट में Content कम से कम 1000 शब्द का होना चाहिए इसे पोस्ट की ज्यादा सर्च होने की संभावना बढ़ जाती है। और हा पोस्ट में Images का इस्तेमाल करना न भूले और वो भी कंटेंट से मेल खानी चाहिए साथ ही Image Property में इमेज का नाम लिखना न भूले।
How to Earn Money From Google Blogger?
ब्लॉगर गूगल की एक मुफ्त इंटरनेट सेवा है जिसमे कोई भी इंटरनेट पर ऑनलाइन वेबसाइट रन कर सकता है वो भी फ्री में। आप जब इसमें कोई पोस्ट करते हैं और वो Search Engine पर Rank करने लगती है तो आपकी साइट का Traffic बढ़ेगा इसके बाद आपको ये काम करना होगा -
- Google Adsense में Account बनाएं
- खाते को सत्यापित करे |
- ब्लॉग पोस्ट में विज्ञापन लगाए |
दोस्तो ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं इसके लिए आपको यहां ध्यान देना होगा जब आपका एडसेंस में अकाउंट बनेगा तो आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अकाउंट नंबर भरना होगा । इसके बाद अकाउंट वेरिफिकेशन में थोड़ा टाइम लगेगा (शायद एक महीना या उससे ज्यादा) इसके बाद आप अपने एडसेंस अकाउंट से Ass Copy कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर पेस्ट कर सकते हैं। फिर जब कोई आपकी वेबसाइट पर विजिट करेगा और अगर वो Ads पे क्लिक करेगा तो आपको प्रति क्लिक पे कुछ डॉलर ($) मिलेगे और वो Month end तक जुड़ते रहेंगे और आखिर मैं वो आपके Indian Rupees में Convert होकर आपके अकाउंट में ऑटोमेटिकली Autumatically Credit हो जाएगा ।
Trick - अगर आपके पास एडसेंस का अकाउंट नहीं है तो आप किसी और के गूगल एडसेंस अकाउंट से विज्ञापन ले कर वेबसाइट में लगा सकते हैं।
इसे भी देखे: एडसेंस अकाउंट क्या हैं गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए
Final Words:
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी जरूर बताएं और जो लोग भी ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं तो उन लोगो को ये आर्टिकल जरूर पसंद आएगा और अगर कुछ दिक्कत होती है इन तारिको को लागू करने में प्लीज कमेंट में जरूर लिखे हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी .
Free fire me recharge kaise kare
ReplyDeleteRecharge
ReplyDeletePlisse ridime cord gife me
ReplyDeleteAltamash
ReplyDeleteGood idea for earning money. Thank you for sharing. Nayiscohonline one of the good websites also shares blogs in Hindi.
ReplyDelete