आज मै आपको aadhaar card को Pan Card से link कैसे करे इसके बारे में बताउगा | कई ऑनलाइन तरीके होते है जिनकी मदद से हम आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ सकते है , जैसे Sms or text message करके. वैसे आपको तो पता ही होगा की भारत भारत सरकार ने aadhaar card को सभी के ले जरुरी कर दिया है और हर बैंक अकाउंट का लिंक आधार से होने अनिवार्य कर दिया है ऐसा न होने पर अकाउंट बंद कर दिया जायेगा | अगर आपने पैन कार्ड अभी लिया है या लेने वाले है तो आपको लिंक करने की जरुरत नहीं है क्युकी अब सभी पैन कार्ड आधार से लिंक होके ही आ रहे है बस पुराने कार्ड धारको को अपना कार्ड लिंक करना पड़ेगा | तो आइये करते है Aadhaar card link with Pan Card
Link Aadhaar Card with Pan Card
अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो इसे जल्द से जल्द करवाए ऐसा न करने पर आपका पैन कार्ड ब्लाक हो सकता है अगर आप aadhaar card link करना चाहते है pan card से तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए हम आपको सारे स्टेप्स बताये जिससे आप आसानी से लिंक कर सके =-
Link Aaadhaar with Pan Card Online
- इसके लिए आपको Income Tax की वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपको Pan Card with aadhaar card link form को भरना होगा
- यह आपको कुछ इस तरह भरना होगा
- PAN यह पे आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना होगा
- Aadhaar Number: इस कालम में आपको अपने आधार नंबर भरना होगा
- Name as Per Aadhaar: इसमें जैसा नाम आधार पे लिखा है वैसे ही भरे
- I have only year of birth in Aadhaar: अगर आधार में आपका केवल birth year सही है तो यह टिक करे
- Enter the Code: इसमें आपको ऊपर दिए गए code को सही - सही भरना है
- Request OTP: इसे तभी टिक करे जब आप मोबाइल पर otp code चाहते हो
- Link Aadhaar: आखिरी में इस ऑप्सन पर क्लिक करे|
- अब आप देखेगे की आपका Aadhaar card Pan card से लिंक हो गया है
ध्यान दे: ये प्रक्रिया तभी पूरी हो सकती है जब आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड का डाटा मैच होगा ऐसा न होने पर लिंक नहीं हो पायेगा. ऐसा होने पर आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स सुधारवा ले |
इसे भी देखे: आधार कार्ड लिंक करे मोबाइल नंबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन
Link Aadhaar Card and Pand Card by SMS Method
आप अपने एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करके aadhaar card link with Pan card कर सकते है. इसके लिए आपको किसी भी तरह के इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत नहीं है केवल आपको आपको फ़ोन से एक मेसेज करना होगा
- सबसे पहले अपने मोबाइल का मेसेज बॉक्स खोलिए और टाइप कीजिये
- <UIDPN>space<Aadhaar Number>space<Pan card Number>
- इसके बाद इस नंबर को 567678 या 56161 पर भेज दे.
- उदहारण: UIDPN 1111111111 ABCDEED54C
Note: ये सारी डिटेल्स किसी की व्यक्तिगत नहीं है ये सिर्फ उदहारण की लिए लिखी गई है
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पे अवश्य शेयर करे और हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूले
No comments